कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में बीच बाजार में “बुल फाइट” से अफरा तफरी मच गई। जबलपुर के गढ़ा बाजार में सांडों की लड़ाई से ट्रैफिक जाम हो गया। कोई लाठी लेकर हकालता नजर आया तो किसी ने पानी डालकर की लड़ाई को शांत कराने की नाकाम कोशिश की। सांडों की लड़ाई फल और मिठाई की दुकान तक पहुंची। दो सांडों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

26 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर ॐ अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, 

सांडों की लड़ाई इतनी देर चली कि लोग तमाशबीन बने रहे। लड़ाई में दूध वाले की मोटरसाइकिल पलट गई। बीच सड़क पर 40 लीटर दूध बह गया। सांडों की लड़ाई में दो एक्टिवा गाड़ियां चकनाचूर हुई है। सांडों की लड़ाई देखने तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक दो भारी भरकम सांडों की लड़ाई होती रही है। घटना गढ़ा थाना इलाके के गढ़ा बाजार की है।

MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सरकार के एक साल पूरे होने पर मंथन शिविर, मंत्री-अधिकारी होंगे शामिल

चाइना मांझे से महिला का गला कटाः गले में आए 22 टांके, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m