कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर शहर में संस्कार कम होते जा रहे हैं। शहर में बुजुर्ग महिलाओं के साथ अमानवीय घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में जबलपुर में एक और महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। लाठी के सहारे चल रही 70 साल की बुजुर्ग महिला को घसीटकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में बुजुर्ग महिला को मारते और घसीटते हुए दो महिलाएं दिख रही हैं। 70 साल की बुजुर्ग महिला कोंडम्मा को पड़ोस की रहने वाली दुर्गा और नरसम्मा नाम की महिलाएं बुरी तरह पीटती हुई नजर आ रही है। मारपीट करने वाली महिलाएं बीच बचाव करने वाले युवक को भी दूर भगाती नजर आ रही है। पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है।
6 साल की मासूम बच्ची को डंपर ने कुचला, मौतः गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक में की तोड़फोड़,
दरअसल घटना लॉर्डगंज थाना इलाके के यादव कॉलोनी चौकी क्षेत्र की है। 2 दिन पहले भी 95 साल की बुजुर्ग महिला के साथ अमानवीयता की तस्वीरें सामने आई थी। कलयुगी बेटे ने अपनी 95 साल की मां को चिलचिलाती धूप में छत पर रहने को मजबूर किया था। गुमनाम पत्र मिलने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर तहसीलदार और पुलिस की टीम ने 95 साल की रामरती गुप्ता का रेस्क्यू किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें