कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में एक रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश कर रहे हैं। पत्नी को खोजने जगह-जगह बेटे के साथ पोस्टर लगा रहे हैं। उन्होंने ग्वालियर पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है।

31 अगस्त की सुबह घर से निकली थी

दरअसल ग्वालियर के गोविंदपुरी इलाके में रहने वाले रामकुमार शर्मा को गुमशुदा पत्नी की तलाश है। वे ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर पोस्ट से रिटायर्ड अधिकारी है। उनकी 61 वर्षीय पत्नी पदमा शर्मा बीते 31 अगस्त की सुबह घर से निकली थी, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अपने स्तर पर खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि पुलिस पत्नी को खोजने में मदद नहीं कर रही है। वह अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन कर रहे हैं।

बीजेपी की कार्यशालाः सीएम डॉ मोहन ने विपक्ष की तुलना रावण से की, बोले- माता सीता का अपहरण करने साधु

मानसिक रूप से थोड़ी बीमार भी चल रही

हताश होकर पत्नी को खोजने बेटे के साथ चौक चौराहों, मुख्य बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर गुमशुदा पत्नी के पोस्टर लगा रहे है। उन्होंने नम आंखों से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी के लापता हो जाने के कारण पूरा परिवार परेशान है। वह मानसिक रूप से थोड़ी बीमार भी चल रही है। मामले में CSP रॉबिन जैन का कहना है कि रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस CCTV फुटेज सहित परिवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर खोजबीन कर रही है।

रामकुमार शर्मा- रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर, ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H