Lalluram Footer Ad for mobile

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश के तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है। इन तीन सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा बुधनी विधानसभा सीट की हो रही है। सबकी नजर बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी को लेकर है। लोगों की नजर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का उत्तराधिकारी कौन होगा इस पर है। चर्चा को बल इसलिए भी मिल रहा है कि बीजेपी द्वारा तैयारी प्रत्याशियों के पैनल में शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम भी शामिल है। हालांकि शिवराज के उतराधिकारी कौन का फैसला दिल्ली से होगी।

बता दें कि सोमवार को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में बुधनी के अलावा विजयपुर और बीना विधानसभा सीट को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में विजयपुर से वन मंत्री और हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल रामनिवास रावत का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। सिर्फ घोषणा की औपचारिका शेष है। वहीं बीना सीट को अभी होल्ड में रखा गया है। बुधनी विधानसभा में एक से अधिक नाम होने के कारण उम्मीदवारों के नाम का पैनल बनाया गया है। नामों के पैनल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद शर्मा, आशा वारीला का नाम भी शामिल है। बुधनी विधानसभा से प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली संसदीय बोर्ड की बैठक में लगेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m