शब्बीर अहमद, भोपाल। पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की चर्चा गर्म है और इधर मध्यप्रदेश में अलग तरह की सियासत चल रही है। यहां जय हिंद के नारे को लेकर सियासी बहस छिड़ी हुई है।दरअसल जय हिंद नारा किसका है इसे लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- सर्वपल्ली राधाकृष्णन, इंदिरा गांधी ने जय हिंद का नारा दिया है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन और इंदिरा गांधी हमेशा जय हिंद कहतीं थीं। कहा- जय हिंद बीजेपी कभी नहीं कहेगी।
सुभाष चंद्र बोस और देश का नारा
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि- जय हिंद सर्वपल्ली राधाकृष्ण या इंदिरा गांधी का नहीं बल्कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा है। सुभाषचंद्र बोस का बीजेपी ने हमेशा सम्मान किया है। हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस देश में पैदा हुआ है। जय हिंद, वंदे मातरम, भारत माता की जय, हम सब कुछ बोलेंगे हम भारत से बाहर पैदा नहीं हुए है। कहा- जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस और देश का नारा है।
कुछ बोलना ही है तो जय हिंद बोल दो
बता दें कि भाजपा नेताओं की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार दिए बयान के बाद बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने मंत्री और विधायकों की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली थी। बैठक में यह बात निकाल कर सामने आई है कि सेना को लेकर अगर कुछ बोलना ही है तो जय हिंद बोल दो बस।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें