समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में पुलिस ने 72 घंटों के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। इसमें जो तथ्य सामने आए हैं, उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। मृतक की हत्या पैसों के लिए नहीं बल्कि अवैध संबंध के चलते हुई थी। इस वारदात में उसकी पत्नी और प्रेमी शामिल थे, जिन्होंने मिलकर उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और मौका मिलते ही मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने रची थी लूट की साजिश

दरअसल, बीते दिनों कुछ लोगों ने दंपति को रोककर मारपीट की थी, जिसमें घायल युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की साजिश रची थी। बड़वानी पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महिला का नवीन नाम के युवक से अवैध संबंध था। सच्चाई उजागर न हो जाए, इसलिए प्रेमी ने गंगवानी से खेत में काम करने वाले लोगों को बुलाया और देर रात बाईपास पर रोककर उसे बेरहमी से पीटा। 

4 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

उन्होंने आगे बताया कि “इसकी सूचना डायल 100 को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अपराध को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए की घोषणा की थी, जो टीम को दी जाएगी।”

यह है पूरा मामला

बड़वानी पिछले माह 30 नवंबर की देर रात बाईपास पर दंपति को रोक कर 50 हजार रुपए लूटने और व्यापारी को डंडे से बेरहमी से मारने का मामला सामने आया था। देर रात डायल- 100 को सूचना मिली थी कि आशाग्राम रोड के पास एक एक्सीडेंट हुआ है। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि डंडे हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m