संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर में मॉर्निंग सफारी में सलखनियां कैंप के पास वाटर होल में पर्यटकों के सामने छोटा भीम नर बाघ नजर आया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर और मगधी कोर जोन में बाघ छोटा भीम की टेरिटरी है। बाघ छोटा भीम अपने टेरिटरी में विस्तार कर रहा है। एक अक्टूबर से कोर ज़ोन में पर्यटन शुरू होगा। जुलाई से सितंबर तक सिर्फ बफर जोन में पयर्टकों की एंट्री थी।

Today Weather Alert: मानसून की विदाई का अंतिम दौर, आज इन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी,

संदीप शर्मा, विदिशा। जिले की गुलाबगंज तहसील अंतर्गत ग्राम बंडवा में एक तेंदुए की कुएं में गिरने से मौत हो गईl किसान का खेत जंगल से 50 मीटर की दूरी पर है जहां कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत हुई हैl किसान राजमल किरार ने देखा तो कुएं में तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था l वन विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को बाहर निकाला गया l शाम होने के चलते तेंदुए का पोस्टमार्टम नहीं हो सका हैl पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण का पता चल सकेगा l वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की उम्र तकरीबन ढाई से 3 वर्ष के आसपास बताई जा रही है l

काम की खबरः भोपाल के 20 से ज्यादा कॉलोनियों में आज नहीं आएगा पानी,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m