अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आज एक बड़ा हादसा सामने आया है। पश्चिम वन मंडल की तावड़ी रेंज के कुनखेड़ी गांव के जंगल में मवेशी चराने गए 60 वर्षीय किशन मर्सकोले पर एक भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में किशन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, किशन अपने मवेशियों को चराने जंगल गए थे, तभी झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला बोल दिया। किशन ने हिम्मत दिखाते हुए भालू का डटकर सामना किया। दोनों के बीच कुछ देर तक जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसके बाद भालू जंगल में भाग निकला।
READ MORE: सागर में रक्षाबंधन से पहले बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी में डूबे, चार की मौत, सर्चिंग में जुटी SDRF की टीम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल किशन को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। किशन ने बताया कि वो मवेशी चरा रहा था, तभी अचानक भालू सामने आ गया। उसने हिम्मत से उसका मुकाबला किया, लेकिन वो बहुत ताकतवर था। फिर भी हार नहीं मानी, और भालू भाग गया।
READ MORE: राखी बेचने आए दो युवकों ने महिला पर बनाई रील, हिंदू संगठनों ने पकड़ा, भेजे गए जेल
वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं और जंगल में भालू की मौजूदगी को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। यह घटना क्षेत्र में वन्यजीवों और मानव के बीच बढ़ते टकराव की ओर इशारा करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें