अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश में वन्य प्राणी तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला उजागर हुआ है। डीआरआई और उज्जैन वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना डीआरआई को मिली थी, जिसके आधार पर वन विभाग को अलर्ट किया गया। दोनों एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई में एक होटल से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तेंदुए की दो खाल (ट्रॉफी) और एक जंगली सूअर का दांत बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शैलेंद्र पिता राधेश्याम व्यास, निवासी विजय नगर, इंदौर और किशोर पिता सुभाषचंद जैन, निवासी उज्जैन है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने ट्रॉफी बेचने के लिए वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट डाला था, जिसमें लिखा गया था कि उनके पास दो ट्रॉफियां हैं और वे उन्हें बेचना चाहते हैं। इस जानकारी के आधार पर नागपुर के कुछ लोगों से संपर्क भी हुआ था। एक आरोपी के अनुसार, इन ट्रॉफियों की अनुमानित कीमत करोड़ों रुपए है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। आरोपी का यह भी दावा है कि यह ट्रॉफियां वर्ष 1970 में उनके पूर्वजों को किसी महाराज द्वारा दान में दी गई थीं, लेकिन इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
नेताओं को मिली सुरक्षा हटाने की मांगः लक्ष्मण सिंह ने X पर लिखा- इससे सेना के विरुद्ध अनर्गल बयान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें