शशांक द्विवेदी, खजुराहो। PM Shri Air Ambulance: पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए एक बार फिर वरदान साबित हुई है. छतरपुर से एक और मरीज को गंभीर हालत में विमान के जरिए भोपाल रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बड़ामलहरा के ग्राम वीरों में रहने वाली 26 वर्षीय रानी पटेरिया को चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल के लिए भेजा गया है. मरीज को शुक्रवार की सुबह गंभीर अवस्था में प्रीवियस एलएससीएस विथ फुल टर्म प्रेग्नेंसी विथ लोवर अटैचमेंट प्लेसेंटा विथ निगेटिव 0 ब्लड समस्या के कारण जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें- छतरपुर को मिला पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ, खजुराहो एयरपोर्ट से मरीज को किया गया एयरलिफ्ट

ऑपरेशन के बाद मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए सीएमएचओ डॉ आरपी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ जीएल अहिरवार ने एंबुलेंस की मदद से खजुराहो एयरपोर्ट लाया. इसके बाद एयर एंबुलेंस की मदद से एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा गया. जहां चिरायु मेडिकल कॉलेज में मरीज का इलाज जारी है. इससे पहले 20 अक्टूबर को 35 वर्षीय सिद्ध गोपाल को एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m