कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र में एक महिला संदिग्ध हालत में सड़क पर पड़ी मिली। उसके पैर और कमर पर गोली मारी गई है। घायल महिला बैतूल जिले की निवासी बताई जा रही है। राहगीरों ने जैसे महिला को इस हाल में देखा, पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

READ MORE: तालाब में शव मिलने से सनसनी: हत्या या आत्महत्या ? शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस 

महिला के कमर और दाहिने पैर में गोली के निशान मिले है।  महिला एक ही बात बार-बार कह रही थी कि उसे गोली लग गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह जबलपुर में किसी रिश्तेदार से मिलने आई थी, लेकिन हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका। क्या यह पारिवारिक विवाद का मामला है या कोई पुरानी दुश्मनी? पुलिस अभी इन सवालों के जवाब तलाश रही है। 

फिलहाल पुलिस की टीम आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H