कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चलती ट्रेन में महिला की डिलीवरी का मामला सामने आया है। ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने प्रसूता की सुरक्षित डिलीवरी कराई। ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर महिला और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया।जहां जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए गए है।

रोशनी अपने पति दीपक और परिवार के साथ कर रही थी सफर 

दरअसल दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मध्य प्रदेश के दमोह की ओर जाने वाले ट्रेन में प्रसूता रोशनी अपने पति दीपक और परिवार के साथ बैठी थी। तभी ग्वालियर स्टेशन के करीब प्रसूता रोशनी के प्रसव पीड़ा होने लगी। आनन-फानन में ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने रोशनी की सुरक्षित डिलेवरी कराई। रोशनी ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। इसके साथ ही ट्रेन स्टाफ ने ग्वालियर RPF को सूचना दी। 

 जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित

ऐसे में जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची, वैसे ही तत्काल वहां मौजूद आरपीएफ महिला स्टाफ ने रोशनी और उसके नवजात बच्चे को सुरक्षित एंबुलेंस तक पहुंचाया,जिसके जरिये दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण करने के बाद RPF को बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। आपको बता दें की रोशनी अपने पति के साथ दमोह तक सफर कर रही थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H