संदीप शर्मा, विदिशा। कोरोना संक्रमण काल में संक्रमित लोग जिंदगी बचाने के लिए अस्पतालों में संघर्ष कर रहे हैं. पूरे प्रदेश के अस्पतालों से रोज-रोज कोरोना संक्रमितों के मौत की दु:खद खबरें भी आ रही है. वहीं विदिशा जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है.
कोरोना से संक्रमित और 60 प्रतिशत ऑक्सीजन लेबल वाली महिला ने शिशु को जन्म दिया
बताया जाता है कि कोरोना से संक्रमित और 60 प्रतिशत ऑक्सीजन लेबल वाली महिला ने शिशु को जन्म दिया है. जिस कोविड-वार्ड में लोग जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रहे हैं उस कोविड वार्ड में एक महिला ने आधी रात को शिशु को जन्म दिया है. महिला का प्रसव सामान्य हुआ और जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित है. इससे हमें सीख मिलती है कि हिम्मत नहीं हारने वालों की कभी हार नहीं होती है.
मामला विदिशा जिले के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का
मामला विदिशा जिले के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज का है. जहां गंभीर हालत में गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया. जांच के बाद बता चला कि महिला कोविड से संक्रमित और उसका ऑक्सीजन लेबल भी 60 तक पहुंच गया था. तत्काल वेंटिलेटर की जरूरत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इन विषम परिस्थितियों में महिला के प्रसव को एक चुनौती के रूप में मेडिकल स्टाफ ने लिया. पूरी गंभीरता से डॉक्टरों की टीम ने हिम्मत और मेहनत के साथ केस को अंजाम तक पहुंचाया.
कोरोना से संक्रमित महिला का सामान्य प्रसव कराया गया
डॉक्टर वैभव जैन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज कोविड वार्ड में महिला को भर्ती कराया गया था. जहां रात एक बजे के बाद कोरोना से संक्रमित महिला का सामान्य प्रसव कराया गया.