कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में अजब गजब मामला सामने आया है। मामला इतना गंभीर है कि पुलिस की भूमिका और कार्रवाई को लेकर हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा है। 25 साल से लापता महिला को लेकर हाईकोर्ट ने दो जिलों की पुलिस से जवाब तलब किया। महिला के ससुराल पक्ष वालों को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

दरअसल मई 2001 में बैतूल निवासी महिला की मुरैना में परिवारों की सहमति और रीति रिवाज से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही गायब महिला है। महिला के मायके पक्ष ने महिला को देह व्यापार के लिए बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले को लेकर महिला का मायका पक्ष 25 साल से दो जिलों के थानों के चक्कर काट रहा है। पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार ने थक हारकर न्यायालय की शरण ली है। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर अपराध मानकर दोनों जिलों के पुलिस से लिखित में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने पूछा महिला को ढूंढने दोनों जिलों की पुलिस ने क्या क्या कदम उठाए है। जानकारी बनवीत सिंह सरना, याचिकाकर्ता के वकील ने दी।

‘दिल्ली T20 के 15 ओवर में कांग्रेस के शून्य रन’, सियासी क्रिकेट पर लक्ष्मण सिंह की अनोखी कमेंट्री!

सरकार को इंदौर मॉडल अपनाने के साथ DRDO से सलाह लेने के निर्देश: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मामले में हाईकोर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H