प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश के सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित शौचालय में हुई। पीड़िता के परिजनों ने तत्काल कटनी जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। जीआरपी की टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी देवलाल साकेत को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE: भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत: महिला के साथ बना रहे थे शारीरिक संबंध, सब कुछ कैमरे में हो गया कैद, VIDEO वायरल होते ही मचा हड़कंप

कटनी जीआरपी पुलिस ने बताया कि रविवार की रात एक 25 वर्षीय महिला पति के साथ जबलपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस से सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां से दूसरी ट्रेन पकडकऱ चौपन जाना था। रात लगभग 12.30 बजे महिला का पति चाय लेने के लिए स्टेशन बाहर चले गए इस दौरान महिला सिंगरौली-बरगवां छोर स्थित प्रसाधन के लिए गई, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

READ MORE: हवलदार की हार्ट अटैक से मौत: ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल में तोड़ा दम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ 

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महिला के साथ अत्याचार किया, जिसकी शिकायत मिलते ही विशेष टीम गठित की गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और आगे की जांच जारी है। यह घटना रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H