हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर अभिरुचि एक बार फिर विवादों में हैं। दो दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर ने उन्हें हिदायत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनका रवैया नहीं बदला। अब उन पर एक नाबालिग को मां के सामने थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में सब-इंस्पेक्टर अभिरुचि को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी, यहां तक कि कहा था कि वह अभी लोकायुक्त जांच से बची हैं। लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने एक नाबालिग को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया क्योंकि उसने बीच में बोल दिया था।

READ MORE: ‘तुम्हारी बेटी आत्महत्या करने जा रही है…’, मौत से पहले मां के मोबाइल की बजी थी घंटी, छात्रा के सुसाइड मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा  

नाबालिग ने बताया कि जब पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी, तब उसने कुछ कह दिया, जिस पर सब-इंस्पेक्टर ने गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया। जब उसकी मां ने इस पर आपत्ति जताई तो सब-इंस्पेक्टर ने तंज कसते हुए कहा, “क्या अब मैं तेरी आरती उतारूं?” पीड़ित नाबालिग का कहना है कि वह पहले नशा करता था, लेकिन अब छोड़ चुका है। बावजूद इसके, सब-इंस्पेक्टर उसे ले आईं और बदसलूकी की। अब न सिर्फ बच्चे को बल्कि उसकी मां को भी धमकाया जा रहा है, क्योंकि यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। 

READ MORE: ऐसा है MP का एजुकेशन सिस्टम… कलम-किताब की जगह बच्चों को थमाया झाड़ू, तो शिक्षा मंत्री जी ऐसे गढ़ेंगे नौनिहालों का भविष्य?

इस घटना से पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अक्सर कहती है कि “अपराध से घृणा करें, अपराधी से नहीं,” लेकिन इस मामले में महिला सब-इंस्पेक्टर की कार्रवाई पुलिस नियमों के विपरीत देखी जा रही है। अब देखना होगा कि पुलिस कमिश्नर इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।

यहां सुनें घटनाक्रम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H