शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में जल्द ही मेट्रो की ब्लू लाइन का काम शुरू होगा।जिसका निर्माण लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। भदभदा से रत्नीगिरि तक लगभग 13 किलोमीटर बिछाई जाने वाली ब्लू लाइन के लिए सोमवार से सर्वे शुरू किया जाएगा।

इसे लेकर एडीएम उत्तर सिद्धार्थ जैन ने अपने कार्यालय में मेट्रो अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मेट्रो रेल लाइन में बाधा बनने वाले दुकान, मकान के लोगों को मुआवजा वितरण कर समय पर हटाने की कार्रवाई करें।

तीन साल में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य

मेट्रो की ब्लू लाइन के निर्माण का कार्य तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन लिया जाएगा, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण एजेंसी को वर्कआर्डर जारी किए जाएंगे। वर्तमान में करोंद से एम्स तक करीब 16 किमी लंबी लाइन बनाई जा रही है। जिसके दूसरे चरण में अड़चनों की वजह से काम अटका हुआ है। बता दें कि जमीन अधिग्रहण की स्थिति में मुआवजा भी दिया जाएगा।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m