शिखिल ब्यौहार, भोपाल। यादव महासभा ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि-हम किसी कीमत पर अपने आराध्य का अपमान नहीं सहेंगे। न वह माखन चोर थे न वह वस्त्र चोर। सच तो यह है कि यादवों का इतिहास गौरव शाली है जिसे कुछ लोग पचा नहीं पाते इसलिए हमारे समाज के नेताओं के साथ साथ हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण के बारे में तक अनर्गल बातें करते हैं।

संगठन उन्हें सबक सिखाएगा

यादव महासभा छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रियेश यादव ने कहा सनातनी इतिहास में भगवान श्री कृष्ण से बड़ा कोई सत्य का रक्षक और समाजसेवी नहीं हुआ है। उनके गुणों का गुणगान करने वाले भी कुछ मनगढ़ंत कहानी सुनाकर उनके चरित्र पर उंगली उठाने का दुस्साहस करते हैं वो लोग सुधर जायें नहीं तो हमारा संगठन उन्हें सबक सिखाएगा।

शराब वाले बयान पर जीतू पटवारी घिरेः BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा- यह महिलाओं की आस्था का अपमान, हिमांशु

अन्याय के विरुद्ध खड़े महानायक

यादव महासभा, मध्य प्रदेश का छात्र विंग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समर्थन में स्पष्ट रूप से खड़ा है। भगवान श्री कृष्ण को “माखन चोर” या “वस्त्र चोर” कहकर संबोधित करना हमारी सांस्कृतिक मर्यादाओं और श्रद्धा का अपमान है। भगवान श्री कृष्ण अनंत सभी कलाओं के धनी, सत्य के रक्षक और धर्म की स्थापना हेतु अन्याय के विरुद्ध खड़े महानायक हैं।

बिहार चुनाव में दिखेगा MP का दम: सीएम डॉ मोहन निभाएंगे बड़ा रोल, कुछ मंत्री बनाए जाएंगे विधानसभा प्रभारी

भगवान श्री कृष्ण का अपमान स्वीकार नहीं

समस्त धर्मप्रेमी और सामाजिक बंधुओं से निवेदन है कि इस प्रकार की भाषा और शब्दावली का उपयोग तत्काल रोका जाए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा डॉ. मोहन यादव के बयान पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यदि 7 दिनों के भीतर वे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो समाज उनके बंगले का घेराव करेगा एवं पुतला दहन किया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण के शुचिता सिद्धांतों को पूरा विश्व मानता है। ऐसे में उनका अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H