कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में ग्वालियर के योगेंद्र सिंह भदोरिया का चयन हुआ है। 23 साल के योगेंद्र
श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग “चैंपियन ट्रॉफी” में खेलेगा। दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा घोषित टीम में योगेंद्र को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है। दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका में 12 से 21 जनवरी तक होगा। इसमें भारत के साथ ही इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका की टीमें खेलेंगी।

बता दें कि ग्वालियर के योगेंद्र का एक हाथ छोटा है। वे अभी तक भारतीय टीम की तरफ से आठ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। योगेंद्र ने इंग्लैंड और नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। इसी आधार पर उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। उनका भारतीय टीम के साथ ही पहला विदेशी दौरा होगा। उनका कहना है कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी। वे चाहते हैं कि जैसे सामान्य क्रिकेट टीम के जीतने पर स्वागत होता है, वैसे दिव्यांग क्रिकेट टीम की जीत पर भी खुशियां मनाई जाना चाहिए। उन्होंने PM मोदी और ICC के चेयरमैन जय शाह का धन्यवाद भी दिया है। इनके प्रयासों से आज विकलांग दिव्यांग बनकर उभर रहे हैं।

डॉ. अंबेडकर नगर से चलेगी कुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेनः लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच, जानिए किन किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

नाबालिग से रेपः घुमाने के बहाने निर्माणाधीन मकान में ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m