
सतीश दुबे, डबरा। भारत में होली का त्योहार (Holi Festival in India) रंग, उमंग और खुशियों का प्रतीक है। हर जगह होली मनाने के अपने-अपने अनोखे तरीके होते हैं। वहीं होली के पर्व पर कई रंग (Colors on the Festival of Holi) ऐसे देखने को मिलते हैं जो हैरान कर देते हैं। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डबरा (Dabra) में देखने को मिला। अब तक आपने अधिकारियों को नेताओं के पैर छूते हुए देखा होगा। लेकिन होली के हुड़दंग के बीच पूर्व मंत्री इमरती देवी (Former Minister Imarti Devi) ने महिला टीआई के पैर छुए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
होली के उल्लास और हुड़दंग के बीच पूर्व मंत्री इमरती देवी को होली की शुभकामनाएं देने पहुंची पिछोर कस्बे की महिला टीआई बलविंदर ढिल्लन के पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पैर छुए। अचानक हुई इस घटना में टीआई सहम गईं, लेकिन इमरती देवी ने उन्हें तसल्ली देते हुए कहा, ‘तुम मेरी छोटी बहन जैसी हो, और छोटी बहन के पैर छूना हमारी संस्कृति का हिस्सा है।’
महिला टीआई के पैर छूते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व मंत्री इमरती देवी अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। इस बार अपने सहज और सादगी भरे स्वभाव को लेकर चर्चा में आई हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें