कुमार इंदर, जबलपुर। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ठगी की मामला थम नहीं रहा है। ठग नए नए तरीके से लोगों अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर फर्जी एस्ट्रोलॉजर गिरोह द्वारा बड़ी राशि ठगी का खुलासा हुआ है। जबलपुर की युवती को प्रेत बाधा और अकाल मृत्यु का डर दिखाकर बदमाशों ने 18 लाख रुपए ठग लिया।

4 जुलाई महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का शृंगार,

दरअसल राजस्थान के श्रीगंगानगर में रह रही मध्य प्रदेश की युवती से ठगी हुई है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को राजस्थान, जयपुर से गिरफ्तार किया है। ठग गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया पर तंत्र मंत्र और वैवाहिक समस्याओं के समाधान का दावा करते थे। ठगी का एहसास होने के बाद जबलपुर निवासी गरिमा जोशी ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले में आरोपियों से प्रेत बाधा और अकाल मृत्यु का डर दिखाकर कितने लोगों को ठगी की, पूछताछ कर रही है। पूछताछ में अभी और भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने की आशंका का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी है।

हादसे के बाद जागा निगम प्रशासनः 5 स्विमिंग पूल पर जड़ा ताला, बीते दिनों युवक की हुई थी मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H