कुमार इंदर,जबलपुर। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए प्रशासन द्वारा जनता कर्फ्यू लगाया गया और इससे कोरोना की चेन टूटी भी है. वहीं जनता कर्फ्यू के विपरीत असर भी देखने को मिले है. जनता कर्फ्यू ने कई लोगों का जीना भी मुश्किल कर दिया. रोजगार न मिलने से कई लोगों की भूखे मरने की नौबत भी आ गई. संकट की इस घड़ी में कई ऐसे हाथ हैं जो लोगों की मदद के लिए आगे आएं हैं. इसी कड़ी में जबलपुर के कुछ युवा वकील आपस में मिलकर ऐसे ही जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

हाईकोर्ट के एडवोकेट मिश्रा उन्हीं में से एक हैं जो जरूरतमंदों की लिस्ट बनाकर उनके घरों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

एडवोकेट हिमांशु तिवारी ने बताया कि गरीब लोगों को मदद पहुंचाते पहुंचाते जब इनके पास पैसे खत्म हो गए तो, इन लोगों ने क्रेडिट पर सामान लेकर लोगों की मदद जारी रखी.

Read More : दुकानें बंद कराने डायल 100 में पहुंचे पुलिस आरक्षक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, चालक मौके से फरार

अनमोल बाजपेयी ने कहा कि यह बात तो कई दफा देखी जा चुकी है कि जब लोगों के पास पैसे हो तो मदद करते हैं. ये लोग किसी से सहायता लिए बिना मदद कर रहे हैं. ये लोग अन्य लोगों से इसलिए अलग है क्योंकि इनके पास पैसा ना होने पर भी मदद जारी रखें. उधार लेकर लोगों तक सामान पहुंचाने का काम किया है.

Read More : BREAKING : कोरोना संक्रमण से एमपी को राहत, पिछले 24 घंटे में मिले 1854 नए संक्रमित, 63 की हुई मौत, देखिए जिलेवार आंकड़े

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें