मध्य प्रदेश के दो जिलों से हादसे की खबर सामने आई है. नीमच जिले में खदान में डूबने से युवक-युवती की मौत हो गई. इधर, ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में महाराष्ट्र का रहने वाला एक युवक डूब गया. जिससे उसकी मौत गई. इस दोनों मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

आकाश श्रीवास्तव, नीमच। सुवाखेड़ा खदान में पैर फिसलने से एक युवक पानी मे डूब गया. जिसे बचाने के लिए वहां नहा रही युवती कूद गई. लेकिन दोनों ही पानी से बाहर नहीं आ पाए. घटना की जानकारी मिलते ही जावद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए जावद शासकीय अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.

महाराष्ट्र का रहने वाला युवक नर्मदा नदी में डूबा

हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। महाराष्ट्र का रहने वाला शिवम चौहान नर्मदा नदी में डूब गया. बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के साथ नदी नहाने के लिए पहुंचा था. सभी नहा रहे थे. तभी शिवम गोमुखघाट पर नहाते हुए हरे पानी में चला गया. उसको डूबता देख दोस्तों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई. लेकिन तब तक वह डूब चुका था. कड़ी मशक्कत के गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. हालांकि, पुलिस ने मृतकों के परिवार को हादसे की सूचना दे दी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m