समीर शेख, बड़वानी। एमपी के बड़वानी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां अज्ञात लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि पैसों को लिए वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बीती देर रात डायल- 100 को सूचना मिली थी कि आशाग्राम रोड के पास एक एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मोहन पर डंडे हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया है. इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार का कहना है कि मामले की जांच की रही है. जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आ पाएगी.
वहीं, समाज के लोगों का आरोप है कि पैसे के लेनदेन के चलते मोहन की हत्या की गई है. परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है. पचास हजार रुपये के लेनदेन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं परिवार और समाज के लोग इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- साइबर हेल्प डेस्क की शुरुआत के बाद पहला मामला दर्ज, स्नैपडील सर्च करने पर बुजुर्ग से एक लाख से अधिक की ठगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक