रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां निर्माणधीन मल्टी पार्किंग के बेसमेंट के गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. जहां पीतांबरा पीठ के सामने नगर पालिका मल्टी पार्किंग बना रही है. जिसके बेसमेंट में काम चल रहा है. जहां लिफ्ट के गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था. गुरुवार को वहां काम करने आए 22 वर्षीय रुपनारायण उर्फ विट्टू शर्मा गड्डे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घंटों के मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. बता दें कि पिछले दिनों प्रशासन बेसमेंट को लेकर सख्त रुख अपना रही थी. लेकिन एक बार प्रशासन इसे हल्के में ले रही है. आखिर युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक