अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र से स्वास्थ्य व्यवस्था की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध न होने के कारण भोले-भाले आदिवासी ग्रामीण मजबूरी में आज भी झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराते हैं। नतीजा, गलत इलाज और लापरवाही के कारण मौतें हो रही हैं। ताजा मामला ब्यौहारी के वार्ड क्रमांक 10 मझवा टोला निवासी 22 वर्षीय ओमप्रकाश कोल की मौत से जुड़ा है।

डॉक्टरों के पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया

दो दंपति का घर फिर बसाः लोक अदालत में गले मिल एक-दूसरे का फिर थामा हाथ,

जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश को पैर में घाव था जिसके उपचार के लिए परिजन उसे ब्यौहारी स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर चांदसी मेडिकल स्टोर लेकर गए। आरोप है कि वहां डॉक्टर के बेटे ने घाव पर मलहम पट्टी कर एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे शासकीय सिविल अस्पताल ब्यौहारी ले गए, लेकिन डॉक्टरों के पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर ब्यौहारी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण

इस मामले में बीएमओ विशाल सिंह परिहार ने कहा कि युवक मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों को पहले ही नोटिस जारी कर उनके पंजीकरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा गया है। थाना प्रभारी अरुण पांडे का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की बिगड़ी तबीयत, स्वागत समारोह के दौरान हुआ हादसा, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H