राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला देवास जिले का है जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। बीएनपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगोद गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय युवक की जान चली गई है। मृतक की पहचान सुभाष पिता विक्रम सिंह, निवासी कालुखेड़ी जामगोद के रूप में हुई है।

बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारियों का जज्बा: फिर से युद्ध के मैदान में जाकर देश की सेवा करने की जताई इच्छा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुभाष रोड क्रॉस कर रहा था तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर डॉ. राहुल गहलोत ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुभाष पेशे से ड्राइवर था। डॉ. राहुल गहलोत ने बताया कि जब युवक को अस्पताल लाया गया, तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति पर अभद्रता का मामला: कोर्ट ने पूछा- सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित क्यों नहीं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H