कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डेढ़ सौ रुपए के लेनदेन को लेकर एक युवती की मकान मालिक के रिश्तेदारों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र इलाके की है। युवती और उसकी मां का आरोप है कि पहले वे जिस मकान मालिक के घर में किराएदार थी, उस मकान मालिक के रिश्तेदारों से उनका डेढ़ सौ रुपए का लेनदेन था। उन्होंने मकान खाली किया, तो मकान मालिक के रिश्तेदार उनसे डेढ़ सौ रुपए मांगने लगे। इस पर युवती ने उनसे रुपए बाद में देने की बात कही। बस इसी बात को लेकर मकान मालिक के रिश्तेदार आग बबूला हो गए। मकान मालिक के रिश्तेदार का बेटा आनंद सेंगर और अन्य दो महिलाओं ने मिलकर युवती पूजा को लात- घूंसों डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
न्याय की गुहार लेकर एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता
मकान मालिक के रिश्तेदार के बेटे आनंद सेंगर के ऊपर खून सवार था। उसने युवती पूजा लोधी की मदद करने वाले पड़ोसी ई रिक्शा चालक का कुल्हाड़ी से रिक्शा भी तहस-नहस कर दिया। ई रिक्शा को उसने तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। आज शनिवार को पीड़िता लहूलुहान हालत में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां उसने अपने मकान मालिक के रिश्तेदार आनंद सेंगर और उसके परिवार की महिला सदस्यों की शिकायत की। उसने पुलिस को सबूत के लिए कुछ वीडियो फुटेज दिए, जिसमें रिश्तेदार का बेटा आनंद सेंगर कुछ महिलाओं के साथ ई रिक्शा में कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद उसने जिस दूसरे मकान में महिला रहने पहुंची है वह उस मकान में पहुंच गया। युवती ने डर के मारे अपने घर के दरवाजे लगा रखे थे। लेकिन मकान मालिक के रिश्तेदार का बेटा आनंद सेंगर दरवाजा तोड़ के युवती के मकान के भीतर घुस गया और उसने फिर उसे जमीन पर पटक कर लात घूसे और कुल्हाड़ी और डंडे से पीटा।
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई- पीड़िता
इतना ही नहीं युवती का आरोप है कि उसके साथ शामिल महिलाओं ने भी उसे बेरहमी से पीटा है। आरोपी युवक आनंद उसके कपड़े फाड़ कर उसे नग्न अवस्था में लाना चाहता था। लेकिन आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। महिला का यह भी आरोप है कि वह इस मामले की शिकायत लेकर महाराजपुर थाना गई थी। लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की उल्टा वहां मौजूद एक महिला पुलिस अधिकारी ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया। अपनी जान बचाकर लहूलुहान हालत में वह इस उम्मीद से थाने पहुंची थी कि वहां उसे पुलिस मदद करेगी। लेकिन उल्टा उसके साथ वहां दुर्व्यवहार हुआ। लिहाजा उसने आज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। घटना की वीडियो देखने के बाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। जो दोषी हैं उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। घटना के बाद से ही युवती और उसकी मां डरी हुई है। युवती उस घटना को याद करके सिहर उठती है। वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी रोती रही और दर्द से करहाती रही।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक