योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में घर के भीतर गोली लगने से युवती की मौत का मामला सामने आया है। मौत के बाद रात के अंधेरे में ही परिजनों ने युवती के शव को क्वारी नदी में बहा दिया। घटना के 4 दिन बाद अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच के य़ुवती के शव की तलाश में जुट गई है।
घटना के 4 दिन बाद पुलिस को मामले की जानकारी
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना के अंतर्गत शिवनगर का है जहां दिव्या सिकरवार की गोली लगने से मौत हो गई। गोली कैसे लगी किसने मारी इसका खुलासा नहीं हुआ है। घटना के 4 दिन बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई। मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। पिता ने बताया कि गोली लगने से युवती की मौत हुई है।
बड़ी खबरः विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के बेटे सहित 3 पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला
एसडीआरएफ की टीम कर रही शव की तलाश
मौत के बाद शव को नदी में बहाने से मामला और संदिग्ध हो गया है। परिजनों ने लोगों को जानकारी न देकर शव नदी में बहा दिया। बड़ा सवाल है कि अंतिम संस्कार क्यों नहीं किया। गोली कैसे लग गई यह भी बड़ा सवाल है। अपने आप तो गोली नहीं चली होगी। किसी ने चलाई होगी। गोली धोखे से चली या जानबूझकर चलाई आदि सवाल के जवाब अभी नहीं मिले हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवती के शव की कुंवारी नदी में तलाश कर रही है। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। सिविल लाइन थाना पुलिस परिजनों से भी पूछताछ में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें