मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। जिले के रसूलिया क्षेत्र में पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में युवाओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कटे वृक्ष के सामने मौन धारण कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
होशंगाबाद रसूलिया में नेशनल हाईवे 69 के किनारे चर्च के सामने इमली के पेड़ को अवैध रूप से काटने के मामले में नगरपालिका के राजस्व अमले ने सिर्फ काटी हुई लकडिय़ों को जब्तकी थी. तीन दिनों बाद भी दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इसी के विरोध में कटे वृक्ष के सामने पुष्प माला चढ़ाकर दो मिनट का मौन धारणकर वर्षो पुराने छायादार वृक्ष को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए पांच लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
Read More : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, 25 को काम बंद हड़ताल, ये हैं उनकी मांग
हिन्दू संगठन के जिला अध्यक्ष गजेंद्र राव और रजनीश दुबे ने कहा कि एक ओर प्रदेश में सभी से एक पौधा लगाने का आवाहन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुराने वृक्षों को काटने वालों पर कार्यवाही तक नहीं हो पा रही हैं. अगर इसी तरह से वर्षो पुराने वृक्ष काटते रहे तो महामारी के साथ प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करना पड़ेगा.
Read More : BREAKING: इस जिले में एक साथ जुआ खेल रहे 39 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इतनी बड़ी रकम हुई बरामद
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक