
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है, ताजा मामला गांधी नगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक युवक के परिजनों ने तीन से चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में भी प्रदर्शन किया। इधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
READ MORE: बीजेपी नेता गिरफ्तार: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पार्टी ने किया निष्कासित, आरोपी के होटल पर चलेगा बुलडोजर ?
लड़की को लेकर विवाद की वजह
मामला भोपाल के गांधी नगर इलाके में सोमवार रात 10-11 बजे के बीच का का है। प्रारंभिक जांच में लड़की को लेकर विवाद की बात सामने आई है। हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है। बदमाशों ने अदनान नाम के युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या की है। बताया जा रहा है कि मृतक को घर से बुलाकर चार-पांच युवक अंधेरे में लेकर गए, फिर मारपीट कर उसके पेट में चाकू मार दिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना गांधी नगर स्थित बीडीए क्वाटर की है, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही रहने वाले शुभम, राज और लक्की ने अदनान की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें