भोपाल/इंदौर/उमरिया/विदिशा/कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया. MODI के बर्थड़े को बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया गया. युवा कांग्रेस और बेरोजगारों ने प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया. कहीं भीख मांग कर तो कहीं गैस सिलेंडर और दो पहिए वाहन को ठेले में रखकर रैली निकाली गई. वहीं बीजेपी इन सबके बीच रक्तदान और पौधरोपण कर मोदी के बर्थ़डे को सिलेब्रेट किया.

भोपाल में युवा कांग्रेस ने जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप मे मनाया. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. युवकों ने मार्कशीट की तख्तियां लटका कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने भीख मांग कर सांकेतिक प्रदर्शन किया.

युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बेरोजगार बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक जगह इकट्ठा करके प्रदर्शन की अनुमति दी.

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने ही बेरोजगारों का मजाक उड़ाया है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में सफल नहीं हुई है. सिर्फ जुमला हर साल बेरोजगारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन धरातल पर रोजगार नहीं है.

वहीं कटनी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी बेरोजगार दिवस मनाया. बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कॉलेज परिसर में समोसे तले. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया.

इसके साथ ही उमरिया में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन अनूठे ढंग से मनाया. गैस सिलेंडर और दो पहिए वाहन को ठेले में रखकर रैली निकाली. जमकर मोदी विरोधी नारे लगाए. डीजल और पेट्रोल के साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों का विरोध किया.

वहीं विदिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 31 अक्टूबर तक जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को जिन्हें शासन की किसी योजना का लाभ किन्ही कारणों से नहीं मिल पाया, उन्हें खोज कर और शिविरों के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है..

सिविल लाइन स्थित ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम के तहत कई जनप्रतिनिधि अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे. रेडक्रॉस द्वारा इसी जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.

इसके अलावा इंदौर में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर रक्तदान और पौधरोपण किया गया. देपालपुर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में प्रशासन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. पहले घंटे में ही 20 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इसके बाद रक्त दाताओं के रक्तदान का सिलसिला जारी रहा. अधिकारियों और कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी ने भी इस रक्तदान शिविर में रक्तदान किया.

तहसील कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी अधिकारी कर्मचारी और महिला कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया. वहीं जनपद पंचायत कार्यालय स्थित सभागृह में हुए कार्यक्रम में शासन की योजना के लाभार्थी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया.

देखिए VIDEO-

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus