कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, डेंगू अब जानलेवा भी साबित हो रहा है। इस महीने डेंगू के सर्वाधिक केस सामने आए हैं। बीते शनिवार को हरिशंकरपुरम इलाके के एफ ब्लॉक में रहने वाले युवक विवेक यादव की डेंगू से मौत हो गई थी। डेंगू के 24 नये केस सामने आए हैं। इस सीजन में सितंबर में सर्वाधिक 341 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले साल यह संख्या सिर्फ 210 थी। रविवार को डेंगू के 111 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें 24 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 11 मासूम बच्चे शामिल हैं। इस साल डेंगू के 62% मरीज बढ़े हैं।

डेंगू के कारण बेहट थाना इलाके के डीएसपी संतोष पटेल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू के नियंत्रण के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इसके बाद भी डेंगू जिस रफ्तार से बढ़ रहा है. उससे स्वास्थ्य विभाग और निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। सितंबर और आने वाला अक्टूबर डेंगू का पीक सीजन होता है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों के रवैए से डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास सवालों के घेरे में है। जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के लगभग 500 से अधिक मरीज मिल चुके हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m