अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक रिश्वतखोरी से परेशान होकर तहसील दफ्तर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. उसने खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया. जिससे वहां मौजूद लोगों में हकंड़प मच गया. किसी तहर लोगों ने युवक की जान बचाई. इस मामले में पीड़ित ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

यह घटना मुलताई तहसील कार्यालय के बाहर की है. जहां गुरुवार को सोहित बोबडे नाम के युवक ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया. जैसे ही वह आग लगाने की कोशिश कर रहा था, पास खड़े युवकों ने उसे बचा लिया. सोहित ने तहसीलदार दिलीप पाठे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक की मानें तो उसका संपत्ति नामांतरण का मामला एसडीएम न्यायालय में पहुंच चुका है. लेकिन तहसीलदार नामांतरण के लिए परेशान कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत: स्वास्थ्य विभाग ने जांच के दिए आदेश, कमेटी गठित  

पीड़ित का कहना है कि वह कई बार तहसीलदार से मिन्नतें करके थक चुका था. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती उठाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पैसों की बात कही जा रही हैं. हालांकि, मुलताई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, मामला की जानकारी एसडीएम पास पहुंचने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- डायल-100 बना स्नेक रेस्क्यू वाहन! फिर कंटेनर ने गाड़ी को उड़ाया, सांप पकड़ने वाले 3 लाेग गंभीर घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H