हरिश शर्मा, इमरान खान,ओंकारेश्वर/खंडवा। बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या के आरोपी शुभम की तलाश में महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम खंडवा और ओंकारेश्वर पहुंची है। मुंबई पुलिस की टीम पहले उज्जैन गई थी। इसके बाद रविवार शाम को ओंकारेश्वर पहुंच गई। क्राइम ब्रांच की टीम को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी शिवा की तलाश है। मुंबई पोलिस स्थानीय पुलिस के साथ विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं, और आश्रमों में रुकने वालों की जांच पड़ताल की। मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों सहित तीर्थ क्षेत्रों खासकर ओंकारेश्वर, उज्जैन में महाराष्ट्र पुलिस की हलचल तेज हो गई है। फिलहाल पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया है।

ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी के साथ कुछ जवान ओंकारेश्वर पहुंचे थे, जानकारी लेने के बाद वापस लौट गई। सिंधिया बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले तीनों लोग ने आपस में चर्चा कर एक दूसरे को बताया था की हत्या को अंजाम देने के बाद तीनों ओंकारेश्वर पहुंच कर फरारी काटेंगे लेकिन दो लोग पकड़े जाने के बाद तीसरा ओंकारेश्वर पहुंचा ही नहीं, इसलिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी रात में वापस लौट गई। स्थानीय पुलिस ने सभी गेस्ट हाऊस संचालक होटल धर्मशाला विश्राम आश्रमों को निर्देश जारी कर दीए है कोई भी अनजान व्यक्ति अगर आपको दिखाई देता है तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें बिना पहचान पत्र किसी भी रुकने की अनुमति दी तो सख्त कार्रवाई होंगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m