सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। जिले के भितरवार कस्बे में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नगर परिषद के वार्ड 5 के भाजपा पार्षद जितेंद्र सिंह परिहार के परिवार ने नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल के भाई और व्यापारी देवेंद्र अग्रवाल के साथ मारपीट कर दी।

घटना रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में पार्षद का भाई, अध्यक्ष के भाई को पीटते हुए साफ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, पार्षद परिवार ने व्यापारी के घर के बाहर हवाई फायरिंग भी की है। भितरवार थाना पुलिस ने व्यापारी देवेंद्र अग्रवाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में भाजपा पार्षद जितेंद्र सिंह परिहार के अलावा लल्लू परिहार, रघु परिहार और छोटू परिहार शामिल हैं। थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। पार्षद और नगर परिषद अध्यक्ष के परिवार के बीच हुए इस विवाद ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है और लोग भी दहशत में है कि पता नहीं कब बड़ी घटना घट जाए।

MP Budget Session 2025: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने बजट में किया ये बड़ा ऐलान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H