हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर पर तमाम तरह के प्रयास कर रही है. इसी प्रयास को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, इस फंगस से निपटने के लिए प्रोटोकॉल तैयार करें. बैठक में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे.
बता दें कि ब्लैक संकट से निपटने के लिए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरूवार को रेसीडेंसी कोठी में बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना के इस कठिन समय में ब्लैक फंगस की शिकायत ने हमारी चिंता बढ़ा दी है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार इसकी उचित चिकित्सा के लिए पूरी चिंता के साथ काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगसः इस जिले में दो मरीजों के मिलने की हुई पुष्टि, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर फंगस को निकाला बाहर
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अस्पतालों में इसके लिए अलग यूनिट गठित करने की आवश्यकता है. शासकीय अस्पतालों में ब्लैक फंगस बिमारी का निशुल्क इलाज किया जाएगा.
वहीं बैठक में मौजूद सांसद शंकर लालवानी ने ने कहां कि बीमारी के प्राथमिक लक्षण पाए जाने पर तत्काल सूचना प्राप्त करने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि इसका जल्द इलाज संभव हो सके.
बैठक में डॉ. निशांत खरे ने इसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता को भी इसकी जानकारी हो तो इसकी पहचान करने में आसानी होगी. बैठक में उपस्थित अरविंदो अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद भंडारी ने कहा कि मंत्री से चर्चा के बाद उनके अस्पताल में इस बीमारी के उपचार के लिए 10 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीन को लेकर इस कलेक्टर ने लोगों से की अपील, कहा- सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक