राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस ने अपने महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. लेकिन बीजेपी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर सकी है. हालांकि बीजेपी में 16 नगर निगम में से महापौर पद के आधे प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं. इस पर आधिकारिक घोषणा बाकी है. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर में दिल्ली रवाना होंगे. शाह से मुलाकात कर इस मसले पर चर्चा करेंगे.

MP BIG BREAKING: कांग्रेस ने किया 15 महापौर प्रत्याशियों का ऐलान, भोपाल से विभा पटेल और इंदौर से संजय शुक्ला को बनाया उम्मीदवार, देखिए पूरी लिस्ट

इस बार मप्र की 16 नगर निगम में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. इसीलिए बीजेपी भी चुन चुन कर प्रत्याशी उतारने पर विचार कर रही है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर की सीट पर अभी माथापच्ची चल रही है. चारों महानगरों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. रविवार को दिनभर बैठक के बाद भी नाम तय नहीं हो पाए है. चारों महानगरों में दिल्ली से विचार के बाद फैसला होगा.

सतना – योगेश ताम्रकार

छिंदवाड़ा – जितेंद्र शाह

उज्जैन – मुकेश टटवाल

रतलाम- अशोक पोरवाल

बुरहानपुर – माधुरी पटेल का नाम लगभग फाइनल है.

आज सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में अमित शाह के साथ विचार विमर्श होगा. भोपाल, इंदौर में विधायकों को टिकट देने पर मंथन होगा. सिंधिया और तोमर की सहमति बन गई है, लेकिन ग्वालियर में प्रत्याशी को लेकर अभी भी उलझन है. जबलपुर में संगठन तीन दावेदारों के नाम में से चेहरा तय नहीं कर पाया. सागर नगर निगम सीट को लेकर भी माथापच्ची चल रही है. स्थानीय स्तर से किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. अब हो सकता है कि दिल्ली से किसी एक के नाम पर मुहर लग जाए.

मप्र नगरीय निकाय चुनाव - mp urban body elections

एमपी चुनावः कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद कलह, कमलनाथ निवास के बाहर महिला बैठी धरने पर, इधर रतलाम महापौर प्रत्याशी के लिए खींचतान जारी

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा. दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा. वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा. चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus