आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में बगावत का डर सता रहा है। इसी कड़ी में नीमच के जावद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पार्टी के अंदर बगावत को खत्म करने के लिए कांग्रेस नेताओं से निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की शपथ दिलवाई। अब 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने बगावत रोकने से की है।
एमपी में कांग्रेस हारी हुई सीटों पर खास फोकस कर रही है। दिग्विजय सिंह ने नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र जावद में ब्लॉक, मंडल, सेक्टर और बीएलए कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस सीट पर बीते तीन चुनाव में कांग्रेस को नाराज नेताओं की बगावत का खामियाजा भुगतना पड़ा है। बैठक में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं की मंशा भापकर यहां से विधानसभा की दावेदारी जता रहे सत्यनारायण पाटीदार और राजकुमार अहीर को मंच पर बुलाया और दो टूक कहा कि वे सबके सामने कसम खाकर ऐलान करें कि टिकिट किसी को भी मिले।
वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। मंच पर मौजूद वरिष्ठ नेता रामेश्वर निखरा, जिला प्रभारी नूरी खान की मौजूदगी में पाटीदार और अहीर ने मंच पर आकर अपने अपने इष्टदेव और परिजनों की कसमें खाई। बाकायदा ऐलान किया कि कांग्रेस किसी को भी उम्मीदवार बनाए, वे निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उम्मीदवार को जिताने में जी-जान लगा देंगे। दिग्विजय सिंह की यह पहल कितना कारगर साबित होगी विधानसभा चुनाव के परिणामों से ही पता चलेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus