धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। निवाड़ी पुलिस ने रविवार को कच्ची शराब बनाने वाले दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लाखों रुपए की महुआ शराब जब्त की है। साथ ही शराब बनाने के लिए रखी हजारों लीटर लहान को मौके पर नष्ट किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

चोर की फूटी किस्मत, VIDEO: कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं तोड़ पाया बाइक का लॉक, लौटना पड़ा खाली हाथ

दरअसल, निवाड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की बॉर्डर के पास झिंगोरा और धर्म पुरा ग्राम में बड़ी कार्रवाई की। यहां के चेक डेम के पास कबूतरा डेरा पर कच्ची शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने दल बल के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए 2500 लीटर कच्ची शराब जब्त की और साथ ही लगभग 8 हजार लीटर लहान को मौके पर नष्ट करने की कार्रवाई की है।

सड़क हादसा: इलाज कराकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति बाल-बाल बचा

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि लंबे समय से दोनों जगहों पर अवैध शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी। रविवार को टीम गठित कर दोनों ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान वहां दो हजार 5 सौ लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया। जिसकी कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए से अधिक है। साथ ही 8 हजार लीटर लहान को नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को भी अरेस्ट किया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus