धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में लोक सेवा केंद्रों के टेंडर को लेकर बीजेपी नेता ने लोक सेवा प्रबंधक निवाड़ी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेता ने ओरछा और निवाड़ी के दो टेंडरों में धांधली के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर निवाड़ी लोक सेवा प्रबंधक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सीरे से खारिज करते हुए आपत्ति होने पर कोर्ट में जाने की बात कही है।

बीजेपी नेता सचेंद्र यादव ने आज प्रेसवार्ता कर निवाड़ी लोक सेवा प्रबंधक नितेश जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि नितेश जैन ने परिवार के सदस्य मुरारी लाल जैन के नाम से ओरछा और निवाड़ी के दो टेंडर में फर्जीवाड़ा की है। आरोप है कि जिस मुरारी लाल जैन की आईडी से टेंडर डाले गए है, उसमें रजिस्ट्रेशन और मेल आईडी के नितेश जैन मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड है। बिना किसी सूचना के करीब 400 लोगों ने टेंडर डाले थे, इसमें से 300 लोगों को भी सूचना नहीं दी गई, केवल 12 लोगों को सूचना दी। बिना सूचना के ही टेंडर खोले गए है। आरोप है कि नितेश जैन पिछले पांच सालों से लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

सिंगरौली हवाई पट्टी का ट्रायल रन पूरा: रनवे पर लैंड किया 8 सीटर प्लेन, जल्द मिलेगा हवाई यात्रा का लाभ

इस मामले में लोक सेवा प्रबंधक नितेश जैन का कहना है कि टेंडर की पूरी प्रक्रिया एमपीई टेंडर के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से की जाती है। समय-समय पर इसकी सूचना भी दी जाती है। कहा कि ओपन टेंडर प्रक्रिया में सभी को टेंडर डालने का अधिकार अंतिम निर्णय लॉटरी के माध्यम से किया जाता है। पत्नी की मेल आईडी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी किसी की भी आईडी लगा सकते है। मेरी टेंडर की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। इसके बाद भी अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह कोर्ट जा सकता है। बहरहाल मामले में सचेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक को शिकायत करने की बात कही है।

RGPV अनियमितताओं को लेकर NSUI का प्रदर्शन: विश्वविद्यालय पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus