धर्मेंद्र यादव,निवाड़ी। मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की बहू और निवाड़ी जिले की भाजपा की जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा छोड़ अब कांग्रेस में शामिल होंगी. रोशनी यादव ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति और नेतृत्व से नाखुश हूं. उन्होंने पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. कुछ महीने पहले रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस तरह चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. निवाड़ी विधानसभा सीट से रोशनी यादव दावेदारी कर रही हैं.

दरअसल भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि रोशनी यादव ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति, नीति और नेतृत्व से वो काफ़ी समय से नाखुश हैं. भाजपा सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम करती है. जनता में प्रदेश और केंद्र की नेतृत्व दोनों से नाराजगी है. जिस दल से जानता खुश नहीं है. उससे जुड़कर भला सेवा का कार्य कैसे हो सकता है. रोशनी ने कहा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता दोनों का आपार समर्थन और स्नेह मेरे साथ है. हजारों कार्यकर्ताओं के साथ में 24 अगस्त को कांग्रेस ज्वाइन करूंगी.

सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची: इन सीटों पर पहले घोषित हो सकते है प्रत्याशी, 2 सितंबर को टिकट पर होगी चर्चा

बहुत दुखी मन से आहत होकर मैं भाजपा की सदस्यता त्याग रही हूं. मेरे राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे भाजपा में रहते मिला. जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगी, लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता, महिलाओं के प्रति दिखावटी योजना एवं उनके प्रति बढ़ते अत्याचार को देखकर मैं आहत हूं. भाजपा की सदस्य होकर रोजाना जनता से उठ रहे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ हूं. कार्यकर्ता केंद्रित दल अब नेता केन्द्रित है. गौर करने वाली बात ये है कि एक तरह से यह रोशनी की घर वापसी है, क्योंकि इनका परिवार को पुराने कांग्रेसी परिवार के रूप में देखा जाता है.

कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की पुत्रवधु रोशनी है. इसलिए इन्हें विरासत में राजनीति प्राप्त है. जिसका इन्हें अच्छा अनुभव है. जानता का ना प्रदेश सरकार में विश्वास है ना केंद्र सरकार पर, जिस दल से जनता खुश नहीं है उस दल में रहकर सेवा नहीं किया जा सकता है. भाजपा सरकार में भाजपा संगठन के ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उनके साथ द्वैत व्यवहार के चलते प्रदेश में भाजपा की लगातार छवि खराब हो रही है.

BJP के प्रवासी विधायकों को गोविंद सिंह ने बताया किराए के टट्टू: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- किराए के टट्टुओं से बैलगाड़ी नहीं चलती, फ्लॉप साबित होगी रणनीति

भाजपा कार्यकर्ता जब भी संगठन के उच्च अधिकारियों से या सरकार के मंत्रियों और नेताओं से अपनी समस्या साझा करते हैं, तो मंत्री और नेता पदाधिकारी निराकरण को दूर उनकी बात तक नहीं सुनते. कार्यकर्ताओं की इस स्तर की उपेक्षा से मैं आहत हूं. निवाड़ी की जनता लगातार भाजपा शासन में स्वयं को पीड़ित महसूस कर रही है. चूंकि जनता की पीड़ा मेरी अपनी भी पीड़ा है. इसलिए नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप रही हूं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus