धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बाइक सवार युवकों और एक हाथ ठेले वाले आपस में भिंड गए। बाइक सवार महिला की पैर ठेला लगने से दोनों में मारपीट हो गई। बाइक चालक के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

20 करोड़ गबन मामले में फरार आरोपी ने फोड़े पटाखे, मास्टरमाइंड लेखपाल को अब तक नहीं पकड़ सकी पुलिस, VIDEO हो रहा VIRAL

जिले के अंबेडकर तिराहे पर आज सोमवार को बाइक सवार दो युवक और एक महिला कहीं जा रहे थे। इस दौरान महिला को एक ठेला लग गया। जिससे उसके पैर में चोट लग गई। इस बात पर बाइक सवार युवकों और ठेले वाले की बीच कहासुनी हो गई।

जीत के बाद बीजेपी-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ेः नारे लगाने पर मजदूर की पिटाई, घायल अस्पताल में भर्ती

ठेले वाले ने युवकों से साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद युवकों ने भी उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियाे बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो कि अब वायरल हो रहा है।

विजय जुलूस में मारपीट: BJP कार्यकर्ताओं पर अशर्फी नगर की महिलाओं ने छत से फेंका गर्म पानी, केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus