धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। जहां बुजुर्ग चिलचिलाती धूप में अर्ध नग्न अवस्था में रोड पर लोट गया और थाना प्रभारी पर मारपीट, पैसे लेने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। वहीं इस मामले में बुजुर्ग को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया।

दरअसल, बुजुर्ग लखन राजपूत ने पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पर मारपीट और पैसे लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि जनसुनवाई और एसपी से भी कई बार शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में बुजुर्ग अर्ध नग्न अवस्था में रोड पर लोटकर जमकर हंगामा मचाया और थाना प्रभारी के ट्रांसफर की मांग की।

BIG BREAKING: भोपाल एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और CISF ने की सर्चिंग

इस दौरान अधिकारी उन्हें बोलते रहे कि आप रोड से उठकर छाया में आ जाओ, आपकी जो भी समस्या होगी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बुजुर्ग मानने को तैयार नहीं था और सड़क पर ही सारे कागजात दिखाने लगा। इसके बाद अपर कलेक्टर ने समझाइश देते हुए बुजुर्ग को उठाया और कार्यालय में ले जाकर उसकी समस्या को सुना। साथ ही कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।

ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत पर CM मोहन ने जताया शोक, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश

जनसुनवाई में विधवा महिला ने किया हंगामा

इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। कलेक्टर परिसर में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में एक विधवा महिला ने हंगामा कर दिया।कलेक्टर सोनिया मीणा के सामने महिला ने सोसाइड करने की चेतावनी दी। वहीं अब हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोरोना कॉल में महिला के पति, देवर और जेठ की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। महिला ने प्रशासन से आपदा सहायता निधि राशि के लिए कलेक्टर ऑफिस में आवेदन दिया था, लेकिन एक साल तक महिला को अधिकारियों ने आश्वास ही दिया। आज कलेक्टर परिसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान महिला कलेक्टर के सामने जमकर अधिकारियों पर भड़कर उठी और महिला ने अधिकारियों से कह दिया कि आप अधिकारी होकर काम नहीं कर सकते है तो आम आदमी की क्या औकात है। अगर 15 दिनों में मेरा काम नहीं होगा तो कलेक्टर का कागज में नाम लिखकर सोसाइड कर लूंगी। इस दौरान कलेक्टर सोनिया मीणा ने महिला समझाइश देकर बाहर करा दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m