धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में मनमानी जारी है। ताजा मामला निवाड़ी जिले के ओरछा से सामने आया है। जहां मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही से मौत और आयुष्मान कार्ड में धोखाधड़ी के आरोप यथार्थ अस्पताल प्रबंधन पर लगाए हैं। इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारी जांच की बात कही है।

मृतक पवन के भाई विपिन यादव ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि 8 जून को उसके दिव्यांग भाई को कमजोरी और थकान के चलते इलाज के लिए यथार्थ हॉस्पिटल में लाया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को पूरी तरह ठीक कर देंगे और यह कहकर भर्ती कर लिया। उसके बाद भाई से तीन दिन तक मिलने नहीं दिया गया। पूछने पर कहा जाता था की मरीज ठीक है, जब पूरी तरह ठीक हो जाएगा तब मिल लेना।

जब पवन की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई तो तीसरे दिन डॉक्टरों ने कहा कि आप कही और ले जाइए इसकी हालत खराब है। इसके बाद परिजन आनन-फानन में मरीज को लखनऊ ले गए। जहां एडमिट करने के कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में विपिन यादव ने सीएम मोहन यादव से गुहार लगाई है। उसने मांग की है कि अस्पताल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि जैसा उसके भाई के साथ हुआ है वह किसी दूसरे के साथ न हो।

मृतक के पिता फूल सिंह यादव ने बताया कि उनके लड़के को मामूली बुखार और थकावट थी। जिसके चलते यथार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां अस्पताल स्टॉफ ने उनसे आयुष्मान कार्ड लिया और पांच हजार रुपये मांगे। इसके बाद तीन दिन तक बेटे से मिलने नहीं दिया। उन्होंने अस्पताल पर मरीजों के साथ लूट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

मृतक के मामा संतराम यादव ने बताया कि भांजे के पास जिसे एडमिट किया गया था, उस एक मरीज से साढ़े चार लाख रुपये लिए और उसकी हालत भी खराब कर दी। इस मामले में जिला स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. आयुष खरे ने बताया कि विपिन यादव ने यथार्थ हॉस्पिटल ओरछा तिगेला की खिलाफ आवेदन दिया है कि उनके भाई के इलाज में लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई। आवेदन ले लिया गया है और उसकी जांच की जाएगी।

इधर, अस्पताल प्रबंधक डॉ अनुज शर्मा ने परिजनों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि सब झूठ है। परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं। मरीज जब आया था, तब उसका हीमोग्लोबिन कम था और उसे अन्य परेशानियां थी। आयुष्मान कार्ड पर लगे आरोपों को भी नकार दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m