धमेंद्र यादव, ओरछा (निवाड़ी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज शनिवार को निवाड़ी जिले के ओरछा पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ राम राजा सरकार के दरबार में मत्था टेका. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के जो तानाशाह जिन्होंने आपातकाल में 42वां संविधान को बदलकर जो संविधान की धज्जियां उड़ाई. आज उनके लाड़ले संविधान की प्रति लेकर संसद में जाते हैं और कहते हैं कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने संविधान खत्म कर दिया. देश में पहले आजादी देश में सन 47 में आई तो दूसरी आजादी 77 में आपातकाल हटने के बाद आई.

राजा भोज एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में लगा प्रतिबंध, हवाई पटाखे और ड्रोन पर लगा बैन, आदेश जारी

अश्विनी चौबे ने कहा कि ये देश धर्म सापेक्ष हैं, ये देश धर्माधिष्ट समाद है, ये सनातन समाज का रक्षा और ये देश शाश्वत् है. इसीलिए धर्म के आधार पर और धर्म कभी निरपेक्ष नहीं हो सकता. धर्म सापेक्ष है, कांग्रेस ने धर्म पर कुठाराघात किया. सनातन धर्म पर कुठाराघात किया. संविधान पर कुठाराघात किया. संविधान की हत्या की. मुझे और मेरे जैसे नौ जवानों को जेल में बंद कर ऐसी प्रताड़ना दी की आज भी आपातकाल के जब उन दिनों को याद करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

MP में उच्च शिक्षा के लिए कल ऐतिहासिक दिन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 55 जिलों में करेंगे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m