धमेंद्र यादव, ओरछा (निवाड़ी)। मध्य प्रदेश में चाेरों के हौसले बुलंद हैं। उनमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। ताजा मामला निवाड़ी जिले से सामने आया है। जहां चोर ने दर्शन करने के बहाने दिगंबर जैन मंदिर से दिनदहाड़े दान पेटी चुरा लिया। यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल, पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: परिजन बोले- दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने राजीनामा करने के लिए बनाया दबाव, कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर लगाया जाम

दरअसल, यह मामला धार्मिक नगरी ओरछा का है। जहां पुष्प नक्षत्र प्रभु रामराजा सरकार के दर्शन करने हजारों की संख्याओं में आए लोगों में एक अज्ञात व्यक्ति ने रामराजा मंदिर के पास स्तिथ दिगंबर जैन में दिनदहाड़े दान पेटी चोरी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीवीटी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहा है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर राजनीतिक अखाड़ा बनी नगर पालिकाः लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी पीआईसी सदस्य ने दिया त्यागपत्र

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m