धर्मेंद्र यादव, पृथ्वीपुर (निवाड़ी)। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है जहां एक दंपति के साथ मारपीट की गई है। तीन पुलिस कर्नेमियों ने बस में सीट को लेकर पीड़ित युवक को बस से नीचे उतारा और उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर ग्रामीण ने खाया जहर: अस्पताल में मौत, थाना प्रभारी और ASI सस्पेंड

दरअसल निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में पृथ्वीपुर के फुबवारा तिगेला पर झांसी तरफ से सिद्धार्थ कंपनी की बस आ रही थी। इसी में एक दंपति भी सवार था। बस रुकने के बाद युवक कुछ सामान लेने के लिए नीचे उतर गया। फिर थाना पृथ्वीपुर में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी उसकी सीट पर बैठने लगे जिस पर पत्नी ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि उसका पति सीट पर बैठा हुआ है। 

मौत का Live Video: घर के बाहर साइकिल चला रहे मासूम को युवती ने रौंदा, मौके पर तोड़ा दम

यह सुनकर पुलिसकर्मी को गुस्सा आ गया और उन्होंने बस के नीचे खड़े पति के साथ मारपीट और धक्का मुक्की करने लगे। लेकिन वह व्यक्ति तीनों पुलिस वालो से अकेला ही संघर्ष करता रहा।  अब यह मारपीट और धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को यह वर्दी लोगों की सेवा करने के लिए मिलती है या फिर अपनी खाकी का रौब दिखाने के लिए? 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H