धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी/हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में बाइक सवार तीन युवक कुएं में गिर पड़े। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर खरगोन जिले के सेल्दा स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट एक बड़ा हादसा हो गया। जहां 30 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहा मजदूर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुएं में गिरे बाइक सवार, एक की मौत
निवाड़ी। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सकेरा भड़ारन गांव के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। यह देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को कुएं से बाहर निकाला। लेकिन तब तक एक व्यक्ति मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग घायल हुए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
MP BREAKING: 11वीं के छात्र ने गोली मारकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर दवा लेने जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। फिलहाल पृथ्वीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एनटीपीसी प्लांट में हादसा, बॉयलर से गिर मजदूर की मौत
खरगोन। जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेल्दा स्थित एनटीपीसी थर्मल पॉवर प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां काम करने के दौरान करीब 30 फीट ऊंची बिल्डिंग से नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जैसे ही मजदूर के गिरने की सूचना मिली लोगों की भीड़ लग गई। लेकिन मजदूर के सिर में गहरी चोट आने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
करीब 32 वर्षीय मजदूर बलराम राठौड़ खंडवा जिले का रहने वाला था। घटना के दौरान प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। इतनी ऊंची बिल्डिंग में काम करने के दौरान मजदूर को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे। वहीं बेड़िया पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित एफएसएल की टीम भी पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
फिरौती न मिलने पर रिटायर्ड डिप्टी रेंजर का कत्ल: दो दिन पहले मिला अधजला शव, 3 आरोपी गिरफ्तार
एनटीपीसी में हुई घटना को लेकर एएसपी मनीष खत्री ने कहा कि एक मजदूर बलराम राठोर निवासी भाग्या जिला खंडवा की मौत हुई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे है। घटना एनटीपीसी प्लांट के अदंर ही हुआ है। लापरवाही की बात अगर सामने आती है तो मर्ग कायम के बाद जांच की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक