धर्मेंद्र यादव, ओरछा/ बालाघाट। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में भू-माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 28 करोड़ की सरकारी जमीन को अतिक्रमणक मुक्त कराया गया है। दरअसल, उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के खेलार निवासी भू-माफिया अरविन्द यादव द्वारा ओरछा तहसील के बनगाय हार हाइवे पर स्थित करीब 47 एकड़ बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। जहां आज कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

वहीं इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया की मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार प्रशासन कार्य कर रहा है इसी क्रम में भू-माफिया पर पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है। यह मुहिम लगातार चलती रहेगी। गौरतलब है विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा में उत्तर प्रदेश के भू-माफिया लगातार कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीनों पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। अब तक करीब 300 करोड़ की सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है।

लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग

नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे गौ संवर्धन आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने प्रदेश में लाउडस्पीकर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का एमपी में भी पालन होना चाहिए।

स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि लाउडस्पीकर से अजान के कारण कोलाहल होता है। ये बंद होना चाहिए, यह मैं नहीं कह रहा हूं। सुप्रीम कोर्ट और कई राज्यों की हाईकोर्ट कह रही हैं।उन्होंने कहा कि इस्लाम देशों में लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है, तो भारत में क्यों। यहां पर भी सुप्रीमकोर्ट के आदेश लागू होना चाहिए। मध्यप्रदेश में तत्काल लाउडस्पीकर पर बैन लगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus